टोंक में बढ़ता कोरोना संक्रमण, आज 44 नए मरीज मिले, अगस्त माह में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

By: Pinki Sat, 15 Aug 2020 4:42:11

टोंक में बढ़ता कोरोना संक्रमण, आज 44 नए मरीज मिले, अगस्त माह में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शनिवार को खबर लिखे जाने तक 686 नए मरीज सामने आए। जिसमें टोंक के 44 नए मामले शामिल है। शनिवार को एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद टोंक प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। शहर में एक शिशु रोग चिकित्सक सहित 40 तथा ग्रामीण इलाकों में चार संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। वहीं छह लोगों की अभी तक जान जा चुकी है। जहां एक तरफ जुलाई में टोंक जिला कोरोना से मुक्त होने की कगार पर था वहीं अगस्त में जिले में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। अगस्त माह में अब तक 214 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। टोंक जिले में एक साथ कोरोना के इतने मिलने से आमजन सहित चिकित्सा विभाग भी चिंतित दिखाई दे रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद भी जिला प्रशासन कोई सख्त कदम उठाने में असमर्थ रहा है वहीं पुलिस विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिए चालान जरूर काटे जा रहे हैं।

कहां कितने मामले

सरोवर कॉलोनी - 7
काफला बाजार 3,
पांचबत्ती - 3
हाउसिंग बोर्ड - 3
जेल रोड - 2
डाइट रोड - 2
मेहंदीबाग - 2
शास्त्री नगर - 1
विकास विहार - 1
कालीपलटन - 1
अन्नपूर्णा 1
नजरबाग - 1
गांधी पार्क - 1
रिषी किड्स - 1
जनाना हॉस्पिटल - 1 शिशु रोग विशेषज्ञ

ग्रामीण इलाकों में आए पॉजिटिव


टोडारायसिंह - 2
मंडावर - 1
काकोड़ - 1

ये है राज्य का हाल

राजस्थान में शनिवार सुबह कोरोना के 686 मामले सामने आए। इनमें अलवर में 80, बीकानेर में 70, कोटा में 61, राजसमंद में 60, जोधपुर में 56, झालावाड़ में 51, धौलपुर में 50, अजमेर में 39, भीलवाड़ा और भरतपुर में 36-36, सीकर में 30, उदयपुर, नागौर और सिरोही में 20-20, जालौर में 17, टोंक में 16, जैसलमेर में 14, चूरू में 10 पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59378 पहुंच गया। वहीं, 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर और जयपुर में 3-3, बारां और भरतपुर में 2-2, अजमेर, डूंगरपुर और पाली में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 859 पहुंच गया।

ये भी पढ़े :

# टोंक BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया कीचड़ में बैठे, कहा- कोरोना से बचना है तो शंख बजाएं और खेत में काम करें

# छत्तीसगढ़ / डराने वाली आशंका, प्रदेश में अगस्त के अंत तक होंगे 63 हजार कोरोना मरीज

# हैदराबाद की कम्पनी बना रही कोरोना की सबसे सस्ती टेबलेट, कीमत होगी सिर्फ 27 रुपए

# देश में कोरोना से आज 50 हजार मौतें हो जाएंगी, अब तक 25.30 लाख संक्रमित

# PM मोदी की सुरक्षा में लाल किले पर तैनात था एंटी ड्रोन सिस्टम, ये है इसकी खासियत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com